May 11, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी में करीब चार लाख हड़पे, मांगने पर जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट।

संवाददाता बहेड़ी
Share This News

नौकरी दिलाने के नाम पर करीब चार लाख हड़पे, मांगने पर जान से मारने की धमकी, रिपोर्ट बरेली के बहेड़ी। काम चलाने के लिए पहले पांच लाख रुपए की मदद न लेने और फिर नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये और लिए जाने के बाद वापस मांगने पर गाली गलौज करने और जान से मार देने के आरोप में पुलिस ने एस एस पी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।


गाँव जागन डांडी निवासी महेश पाल के अनुसार दो साल पहले गाँव बांस बोझ निवासी नत्थू लाल व उनके बेटे वीरेंद्र ने काम चलाने के लिए पांच लाख रुपये लिए थे जो उसने अपने मौसेरे भाई से दिलवाए थे। कुछ समय बाद जब रकम वापस मांगी तो उन्होंने कुछ लाचारी जताते हुए कहा कि उनकी मुख्यमंत्री दरबार के अलावा कुछ शीर्ष अधिकारियों से जान पहचान है जिसके जरिये वे एक व्यक्ति की नौकरी दिला सकते हैं। हां कहने के कुछ दिन बात कहा कि उन्होंने आपके भाई की चपरासी पद पर नौकरी करवा दी है। नियुक्ति पत्र चार लाख देने पर ही मिलेगा। रूपये न देने पर न नौकरी मिलेगी और न उधार दी गई रकम। महेश पाल के मुताबिक, उन्हें नौकरी के लालच में रकम देना पडी़ पर जब नौकरी नहीं लगी तो तकाजा किया गया। तब आरोपियों ने सितंबर 2023 में रकम लौटाने देने की बात कही पर बायदा याद दिलाकर जब रूपये मांगे तो आरोप है कि उन्होंने गाली गलौज कर जान से मार देने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।


Share This News