November 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

दो सौ करोड़ की वन भूमि को जालसाज़ों ने कराया अपने नाम-मुकदमा दर्ज

Share This News

मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ नटवर लाल तो अब इस दुनियां में नहीं रहे लेकिन उनके पदचिन्हों पर चलने वालों की कमी नहीं है। मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है जहाँ कुछ ऐसे ही नटवर लालो ने कूटरचित दस्तावेजो के माध्यम से वर्षों पूर्व बाघ संरक्षित क्षेत्र की भूमि को अपने नाम कराकर बेच दिया, जिसकी कीमत सरकार ने 200 करोड़ आंकी है। जिसको निरस्त कराने का मुकदमा वन विभाग लड़ता रहा। अब इसमें नए सिरे से वन विभाग ने 14/4/23 को 8 लोंगों के विरूद्ध आपराधिक मामलों के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद सभी आरोपी वन विभाग की भूमि से अपना दावा छोड़ने को तैयार है लेकिन विभाग अब इस मामले में आरोपियों को सज़ा चाहता है।


Share This News