मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ नटवर लाल तो अब इस दुनियां में नहीं रहे लेकिन उनके पदचिन्हों पर चलने वालों की कमी नहीं है। मामला उत्तर प्रदेश के बहराइच का है जहाँ कुछ ऐसे ही नटवर लालो ने कूटरचित दस्तावेजो के माध्यम से वर्षों पूर्व बाघ संरक्षित क्षेत्र की भूमि को अपने नाम कराकर बेच दिया, जिसकी कीमत सरकार ने 200 करोड़ आंकी है। जिसको निरस्त कराने का मुकदमा वन विभाग लड़ता रहा। अब इसमें नए सिरे से वन विभाग ने 14/4/23 को 8 लोंगों के विरूद्ध आपराधिक मामलों के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसके बाद सभी आरोपी वन विभाग की भूमि से अपना दावा छोड़ने को तैयार है लेकिन विभाग अब इस मामले में आरोपियों को सज़ा चाहता है।
More Stories
लोहे के कचरे से भरा कैंट मैजिक की हुई भिड़ंत 7 लोगों की मौत 1 दर्जन से ज्यादा लोग घायल,,
5वीं की छात्रा ने गेंहू के बदले ली आइसक्रीम… पिता से शिकायत के डर से दी जान
फेसबुक और सोशल मीडिया पर महिला बनकर विदेशी गिफ्ट देने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले तीन आरोपी पुलिस की गिरफ्त में