September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

दो रोज़ा उर्से मंजूरिया व शाहिदिया की तैयारी जोरो पर. 18व 19 मई को मनाया जायेगा उर्स.

शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
Share This News

बहेड़ी मे आज मदरसा बशीरुल उलूम मे दो रोज़ा उर्से मंजूरिया व शाहिदिया के मौक़े पर उर्स के पोस्टर जारी किया गया. जिसमे उर्स मे होने वाले इंतेज़ामात पर चर्चा हुई जिसमे बाहर से आने वालो जायरीनो को दिक्कत ना हो.इसके लिए बाहर से आने जायरीनो की अच्छी व्यवस्था की गई है. आज शाम 6 बजे दरगाह कमेटी ने इस दो रोजा उर्स ए शाहिदी का पोस्टर जारी कर दिया
आज दरगाह शरीफ पर पोस्ट जारी होते ही कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है उर्स पोस्ट को उर्दू हिन्दी एवं अंग्रेजी में तैयार किया गया है आज से ही पोस्ट को दावत नामा वतौर बाहर भेजना शुरू कर दिया है*

उर्स ए शाहिदी में 18 मई दिन हफ्ता  को बाद नमाज इशा एक अजीमुश्शान जलसा ए सीरातुननबी आयोजित किया जाएगा जिसमें मकामी तथा बैरूनी उलेमा ए इकराम अपनी तकरीर तथा शायर अपना कलाम सुनाएंगे 19 मई इतवार को बाद नमाज फज्र दरगाह शरीफ पर कुरान ख्वानी होगी हल्का ए जिक्र किया जाएगा बाद में नात व मनकबत उलेमा ए इकराम की तकरीर होगी ठीक सुबह 10 बजे हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती शाह सय्यद शाहिद अली मियां साहब रहमतुल्लाह अलैह का विसाली कुलशरीफ आयोजित किया जाएगा बाद में दोपहर 12 बजे आखिरी कुल शरीफ होगा बाद में आम लंगर चलेगा दो रोजा उर्स ए शाहिदी में जायरीन के ठहराने की अच्छी व्यवस्था की जा रही है उर्स ए शाहिदी के तमाम होने वाले कार्यक्रम सज्जादानशीन सय्यद फैजी मियां मौलाना सय्यद नूरी मियां मौलाना सय्यद हसनैन मियां सय्यद सिब्तैन मियां की निगरानी में होंगे पोस्टर जारी होने पर मुहम्मद इकबाल अंसारी सभासद नसीम अहमद डाक्टर अनबार अंसारी  रिजवान शानू हाजी नदीम अंसारी  दरगाह  दरगाह के प्रवक्ता मौलाना नाजिमुल कादरी बहेड़ी मुहम्मद कासिम सकलैनी कफील अंसारी अब्दुल अजीज बुन्दा भाई मुहम्मद जाकिर मंसूरी आदि मौजूद थे


Share This News