September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

बरेली किसान इंसाफ के लिए भटक रहा डर-डर देखना है यह क्या होगा अब इंसाफ।

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

।बरेली किसान इंसाफ के लिए भटक रहा डर-डर देखना है यह क्या होगा अब इंसाफ।


आरोप लगाया है कि बरेली जिले की तहसील बहेड़ी में खनन माफियाओं के हौसले देखने लायक है

यहां खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि खेत स्वामी की बिना मर्ज़ी के चोरी से खनन कर मिट्टी निकाल ले गए

जब खेत स्वामी अपने खेत पर गया तो बंजर खेत देख उसके होश फाख्ता हो गए

और उसने अफसरों की चौखट पर इंसाफ के लिए गुहार लगाई है। मामला गांव बंजरिया का है। 

ईंट भट्ठा स्वामी ने खनन माफियाओं के माध्यम से उसके खेत से चोरी से खनन कर मिट्टी निकाल ली।

बंजरिया गांव का किसान ओमप्रकाश शर्मा अब इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है।


Share This News