।बरेली किसान इंसाफ के लिए भटक रहा डर-डर देखना है यह क्या होगा अब इंसाफ।
आरोप लगाया है कि बरेली जिले की तहसील बहेड़ी में खनन माफियाओं के हौसले देखने लायक है
यहां खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद है कि खेत स्वामी की बिना मर्ज़ी के चोरी से खनन कर मिट्टी निकाल ले गए
जब खेत स्वामी अपने खेत पर गया तो बंजर खेत देख उसके होश फाख्ता हो गए
और उसने अफसरों की चौखट पर इंसाफ के लिए गुहार लगाई है। मामला गांव बंजरिया का है।
ईंट भट्ठा स्वामी ने खनन माफियाओं के माध्यम से उसके खेत से चोरी से खनन कर मिट्टी निकाल ली।
बंजरिया गांव का किसान ओमप्रकाश शर्मा अब इंसाफ के लिए दर दर भटक रहा है।
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स