October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

फाइनल मैच के साथ हुआ रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन,

संवाददाता शाहिद अंसारी 9811333450
Share This News

जीत दर्ज करा कर बहेडी सीनियर ने मारी वाज़ी

बहेड़ी । आज बहेड़ी के ग्राम रुड़की में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में बहेडी सीनियर व गिरधरपुर की टीमों के बीच फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए बहेड़ी सीनियर्स की टीम ने गिरधरपुर के सामने 80 रन का लक्ष्य रखा। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए गिरधरपुर की टीम ने शुरू में मात्र 30 रन पर 6 विकेट गवा दिए। परंतु अंत में निचले क्रम के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मैच को कांटे की टक्कर में ला दिया परंतु बहेड़ी की टीम ने गिरधरपुर को सात रन से इस मैच में शिकायत दे दी। इस मैच में पहले बहेड़ी सीनियर्स की टीम के कप्तान को ऑल राउंड परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। पहले नम्बर की टीम को फाइनल में जीत के लिए 31000 का नगद पुरस्कार दिया गया। जबकि रनर अप टीम गिरधरपुर को 11000 पुरस्कार दिया गया इसमें मुख्यतः एहसन खान , हसीबुल अंसारी, राजे मौर्य,जमाल खान ,वासिफ खान, इरफान आलम गिरधरपुर , काशिफ खान एवं चौधरी जी आदि लोगों का टूर्नामेंट को आयोजन कराने में मुख्य रोल रहा है । कमेटी के लोगों ने अगले साल इस टूर्नामेंट में फाइनल की प्रथम विजेता को एक स्कूटी इनाम में देने का ऐलान भी किया। आज इस टूर्नामेंट के फाइनल में नसीम अहमद निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद बहेड़ी द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल का वितरण किया गया।

इस मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नसीम अहमद ने कहा कि आज बहेडी में एक स्टेडियम की आवश्यकता है स्टेडियम के निर्माण हेतु राज्य सरकार से जल्द से जल्द लिखित में मांग की जाएगी।


Share This News