October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी के सभासद की दबँगई आई सामने, नगर पालिका के कर्मचारियों से हटवाया गरीब जूस वाले का ठेला।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बहेड़ी। नगर में एक फ्रूट जूस का ठेला लगाने वाले व कोल्हू लगाकर गन्ने का रस का बेच कर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले दो गरीब लोगो को पिछले साल हुए नगर पालिका के चुनाव मे मौजूदा सभासद को वोट न देना भारी पड़ गया। दबंग सभासद ने चुनावी खुन्नस निकालते हुए नगर पालिका के कर्मचारियों को बुलाकर दोनों गरीब लोगो के नाले के ऊपर लगे डिप से जूस का ठेला व गन्ना का कोल्हू हटवा दिया जबकि इस नाले के ऊपर लगे डिप पर किसी प्रकार का कोई आवा गमन नहीं है न ही मोहल्ले के किसी निवासी को कोई एतराज़ नहीं है फिर भी सभासद ने अपनी चुनावी रंजिश का बदला लेने के इरादे से गरीब लोगो के मुंह से रोटी छीन्ने का कार्य कर दिया।

दरअसल बहेड़ी के वार्ड नंबर 21 के रहने वाले खलील अहमद व अब्दुल हसन ने बताया है की पिछले साल हुए नगर पालिका चुनाव मे हमारे वार्ड से सभासद प्रत्याशी वज़िद हुसैन हमारे यहाँ वोट मांगने आये थे जिस पर उक्त लोगो ने किसी कारण वश किसी भी प्रकार का सहयोग देने से मना कर दिया था जिसके बाद चुनाव मे सभासद की जीत हो गई और तब से ही सभासद हम लोगो से खुन्नस रखने लगे और आए दिन किसी ना किसी बहाने से हम लोगो के जूस का ठेला व गन्ने का कोल्हू हटवा ने मे लग गए। जब सारी कोशिश नाकाम हो गई तो सभासद ने नगर पालिका के कर्मचारियों पर दबाब बनाकर आज हमारा जूस का व गन्ने का कोल्हू हटवा दिया। पीड़ित का आरोप है कि जब हम लोगो का रोटी रोज़ी का कोई जरिया ही नही रहेगा तो घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो जायेगा। गौर करने वही बात है जब गरीबों की रोज़ी रोटी पर हमला किया जा रहा है तो गरीब कहां जाए और क्या करे।


Share This News