कानपुर के बिधनू से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है।
किसान दंपत्ति खेतों पर काम करने के लिए गए थे, 11 साल की खुशबू और 8 साल की काजल घर पर थी।
खुशबू ने दो मुट्ठी गेंहू के बदले आइसक्रीम लेली, जब छोटी बहन काजल ने मांगी तो उसने मना कर दिया।
इस पर काजल ने पिता से शिकायत करने की बात कह कर मवेशियों को चराने के लिए चली गई।
पिता से शिकायत के डर से खुशबू ने झोपड़ी के अंदर जाकर धन्नी से लटक कर फांसी लगा ली।
पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।