कानपुर के बिधनू से एक हैरान करने वाली घटना प्रकाश में आई है।
किसान दंपत्ति खेतों पर काम करने के लिए गए थे, 11 साल की खुशबू और 8 साल की काजल घर पर थी।
खुशबू ने दो मुट्ठी गेंहू के बदले आइसक्रीम लेली, जब छोटी बहन काजल ने मांगी तो उसने मना कर दिया।
इस पर काजल ने पिता से शिकायत करने की बात कह कर मवेशियों को चराने के लिए चली गई।
पिता से शिकायत के डर से खुशबू ने झोपड़ी के अंदर जाकर धन्नी से लटक कर फांसी लगा ली।
पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स