रुद्रपुर 21 अगस्त 2023– सोमवार को विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा द्वारा समाज कल्याण व जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित शैक्षिक व आवासीय संस्थाओं के संबंध में बैठक ली। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में संचालित सभी 12 विभागीय संस्थाओं में गुणवत्तायुक्त शिक्षा तथा आवासीय संस्थाओं में आवश्यक सुविधाओं को सुनिश्चित करने, निरंतर मॉनिटरिंग करने के लिए नोडल अधिकारी नामित किए है।
सीडीओ ने समस्त नोडल अधिकारियों को
मासिक निरीक्षण के दौरान भोजन व्यवस्था, आवासीय व्यवस्था, दैनिक प्रयोग के लिए दी जाने वाली सामग्री आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने संस्थाओं में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से स्वास्थ्य कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त संस्थाओं की विभिन्न आवश्यकताओं के मूल्यांकन भी निर्देश दिए, जिससे सभी आवश्यकताओं व मांगों हेतु सक्षम स्तर से उचित कार्यवाही कर, समाधान किया जाए सके।
बैठक में जिला विकास अधिकारी तारा ह्यांकी, जिला पंचायतराज अधिकारी रमेश चंद्र त्रिपाठी, मुख्य उद्यान अधिकारी भावना जोशी, जिला कार्यक्रम अधिकारी उदय प्रताप सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध आदि शामिल थे।
More Stories
जल्द शुरू होगी काठगोदाम अमृतसर रेल सेवा -चुघ
सहोता हॉस्पिटल का शोध पत्र “शिशु स्तनपान” इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिप्रोडक्शन में प्रमुखता से प्रकाशित
ऑल इंडिया महिला अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा काजल सोलंकी का चयन