बहेड़ी नगर के आस्तान ए आलिया मंजूरिया जामिया गौसिया बशीरूल उलूम में होने वाले तीन रोज़ा उर्स ए बशीरी व मंजूरी की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। उर्स 8 दिसंबर से शुरू होकर 12 दिसंबर को सम्पन्न हो जायेगा। नगर के मोहल्ला शेखूपुर में 77वां सालाना तीन रोजा उर्स ए बशीरी व मंजूरी की दिनांक 8, 9, 10 व 11 दिसम्बर को होगा। उर्स ए बशीरी व मंजूरी की तारीखें घोषित होते ही दरगाह शरीफ पर उर्स ए मुबारक की तैयारियां शुरू हो गई हैं। यह जानकारी दरगाह के सय्यद सिब्तैन मियां ने दी।
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।