मीरगंज । तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी गौरव गंगवार ने बरेली मंडल में कृषि विश्वविद्यालय न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाई है उनका मानना बरेली जिला में कोई भी सरकारी कृषि विश्वविद्यालय नहीं है बरेली मीरगंज बहेड़ी समेत अन्य जगहों के छात्र और छात्राएं बीएससी कृषि व एमएससी कृषि करने के लिए मेरठ, बागपत ,बुलंदशहर , आदि जगहों पर जाते हैं जिला बरेली में बीएससी कृषि करने के लिए छात्रों को प्राइवेट कॉलेज मैं एडमिशन लेना पड़ता है जिसकी फीस बहुत ज्यादा होती है जिस कारण उनके माता-पिता उन्हें आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ होते हैं वही उनका कहना है कि बरेली मंडल में सरकारी विश्वविद्यालय की स्थापना करने का कष्ट करें। जगदीशपुर निवासी गौरव ने बताया कि हमारे ग्रामीण आचल के सरकारी कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए तथा सख्त अनुशासन का प्रावधान होना चाहिए ताकि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल भेज सकें
शाहिद अंसारी संवाददाता
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।