May 4, 2024

News Solid

सच की हद तक

बरेली मंडल में सरकारी कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु जगदीशपुर निवासी ने CM को लिखा प्रार्थना पत्र।

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

मीरगंज । तहसील मीरगंज क्षेत्र के गांव जगदीशपुर निवासी गौरव गंगवार ने बरेली मंडल में कृषि विश्वविद्यालय न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से गुहार लगाई है उनका मानना बरेली जिला में कोई भी सरकारी कृषि विश्वविद्यालय नहीं है बरेली मीरगंज बहेड़ी समेत अन्य जगहों के छात्र और छात्राएं बीएससी कृषि व एमएससी कृषि करने के लिए मेरठ, बागपत ,बुलंदशहर , आदि जगहों पर जाते हैं जिला बरेली में बीएससी कृषि करने के लिए छात्रों को प्राइवेट कॉलेज मैं एडमिशन लेना पड़ता है जिसकी फीस बहुत ज्यादा होती है जिस कारण उनके माता-पिता उन्हें आगे की पढ़ाई करने में असमर्थ होते हैं वही उनका कहना है कि बरेली मंडल में सरकारी विश्वविद्यालय की स्थापना करने का कष्ट करें। जगदीशपुर निवासी गौरव ने बताया कि हमारे ग्रामीण आचल के सरकारी कॉलेज की शिक्षा व्यवस्था में सुधार किया जाना चाहिए तथा सख्त अनुशासन का प्रावधान होना चाहिए ताकि अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूल भेज सकें


Share This News