September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

राइस मिल में लूट कांड का खुलासा, मिल के मुंशी सहित चार गिरफ्तार

Share This News

रुद्रपुर किच्छा के खन्ना राइस मिल में चौकीदार को अधमरा कर 65000 की लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लूट कांड को अंजाम देने वाला राइस मिल का मुंशी निकला जिसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर राइस मिल में लूट की घटना को अंजाम दिया।

चारों आरोपी किच्छा के रहने वाले है जिसमे से एक आरोपी किच्छा कोतवाली का हिस्ट्री सीटर भी रहा है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे, एक कुल्हाड़ी, एक पाठक और 40 हजार की नगदी बरामद की है। आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।


Share This News