रुद्रपुर किच्छा के खन्ना राइस मिल में चौकीदार को अधमरा कर 65000 की लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लूट कांड को अंजाम देने वाला राइस मिल का मुंशी निकला जिसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर राइस मिल में लूट की घटना को अंजाम दिया।

चारों आरोपी किच्छा के रहने वाले है जिसमे से एक आरोपी किच्छा कोतवाली का हिस्ट्री सीटर भी रहा है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे, एक कुल्हाड़ी, एक पाठक और 40 हजार की नगदी बरामद की है। आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
More Stories
50 पैसे की बीड़ी के लिए एक युवक की कर दी हत्या क्या है मामला पूरी खबर पढ़िए
युवको ने युवतियों से किया प्यार का इजहार , युवतियों ने किया मना तो मनचलों ने क्या किया , हैरान कर दिया
पूर्व शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे का फर्जी टि्वटर अकाउंट बनाया अरविंद पांडे के पैरों की जमीन खिसकी