रुद्रपुर किच्छा के खन्ना राइस मिल में चौकीदार को अधमरा कर 65000 की लूट करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है लूट कांड को अंजाम देने वाला राइस मिल का मुंशी निकला जिसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर राइस मिल में लूट की घटना को अंजाम दिया।
चारों आरोपी किच्छा के रहने वाले है जिसमे से एक आरोपी किच्छा कोतवाली का हिस्ट्री सीटर भी रहा है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो तमंचे, एक कुल्हाड़ी, एक पाठक और 40 हजार की नगदी बरामद की है। आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
More Stories
जल्द शुरू होगी काठगोदाम अमृतसर रेल सेवा -चुघ
सहोता हॉस्पिटल का शोध पत्र “शिशु स्तनपान” इंटरनेशनल जर्नल ऑफ रिप्रोडक्शन में प्रमुखता से प्रकाशित
ऑल इंडिया महिला अंतर विश्वविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में एस सी गुड़िया लॉ कॉलेज की छात्रा काजल सोलंकी का चयन