November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

योगी सरकार के आदेश से यूपी के कांवड़ रूट पर दुकानदारों को सता रहा डर : पूर्व चेयरमैन पति नसीम अहमद

संवाददाता
Share This News

बरेली। बहेड़ी नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष के पति और बहेड़ी विधानसभा से संभावित प्रत्याशी डॉक्टर नसीम अहमद ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि यूपी के कांवड़ रूट पर दुकानदारों के नेम प्लेट लिखने की अनिवार्यता वाले आदेश ने हड़कंप मचा दिया है। इस आदेश के बाद एक बड़ा वर्ग विरोध में उतर आया है।
सरकार का यह आदेश किस मंशा से जारी किया गया है। इसमे सरकार की मंशा एक धर्म के लोगों को प्रताड़ित क़रने की ही रही है।  सरकार के आदेश को आर्थिक रूप से कमजोर करने की दिशा में उठाया गया कदम माना जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश ने कांवड़ रूट के दुकानदारों में भय का माहौल बना दिया है। दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ रूट पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए सभी दुकानों और होटल पर दुकानदार के नाम लिखने के आदेश जारी किए हैं। इससे खास वर्ग के लोगों ने हड़कंप मचा हुआ है। इस मुद्दे को विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन पति नसीम अहमद ने राष्ट्रपति के सामने उठाया  है।


Share This News