November 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बहेड़ी। सीएचओ से 2500 रुपए मांगने की शिकायत करने के बाद सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल हो गया है। ऑडियो रिकॉर्डिंग सीएचओ की मीटिंग की बताई जा रही है।
सीएचओ से पैसा मांगने की शिकायत  के बाद अब शिकायत करने वाले सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल हो रहा है। हालांकि चेनल इस ऑडियो की पुष्टि नही करता है लेकिन ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज एक सीएचओ की बताई जा रही है। यह उसी सीएचओ की ऑडियो बताई जा रही है जिसने किसी ग्रुप पर पीबीआई का पैसा निकालने के एवज में 2500 रुपए की मांगने का मैसेज व्हाट्सएप पर वायरल हो गया था।


Share This News