बरेली। जहां एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है। वहीं बहेड़ी तहसील प्रशासन व नगर पालिका भू माफिया को खुला संरक्षण दे रहा है। नतीजा बेखौफ भूमाफिया अवैध कब्ज़ा करने के लिए सरकारी जमीनों को भी नहीं बख्श रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बहेड़ी नगर के शाहगढ़ तिराहे की सरकारी ज़मीन का प्रकाश में आया है। जहां गाटा संख्या 263 व 264 पर कुछ दबंग भू माफियाओं ने सत्ताधारी एक बड़े नेता की शह पर बेखौफ होकर उपरोक्त सरकारी जमीन पर न सिर्फ बुनियाद भर कर पटान करा दिया है बल्कि एक कोठरी नुमा कमरा भी बनवा दिया है। कई बीघा सरकारी जमीन जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जिसे भू माफियाओं ने अपने कब्जे में करने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं लगातार नगर पालिका सभासदों के विरोध और शिकायत करने बाद भी तहसील प्रशासन व नगर पालिका इसको अपनी मौन स्वीकृति दे रहा है। या फिर यू कह लिया जाए कि खाऊ कमाऊ नीति के चलते जिले में एंटी भू माफिया अभियान फुस्स हो गया है
संवाददाता शाहिद अंसारी
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल