November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी बरेली जिले में एंटी भू माफिया अभियान फुस्स हो गया है

संवाददाता शाहिद अंसारी
Share This News

बरेली। जहां एक तरफ योगी सरकार भू माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है। वहीं बहेड़ी तहसील प्रशासन व नगर पालिका भू माफिया को खुला संरक्षण दे रहा है। नतीजा बेखौफ भूमाफिया अवैध कब्ज़ा करने के लिए सरकारी जमीनों को भी नहीं बख्श रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बहेड़ी नगर के शाहगढ़ तिराहे की सरकारी ज़मीन का प्रकाश में आया है। जहां गाटा संख्या 263 व 264 पर कुछ दबंग भू माफियाओं ने सत्ताधारी एक बड़े नेता की शह पर बेखौफ होकर उपरोक्त सरकारी जमीन पर न सिर्फ बुनियाद भर कर पटान करा दिया है बल्कि एक कोठरी नुमा कमरा भी बनवा दिया है। कई बीघा सरकारी जमीन जिसकी अनुमानित कीमत करोड़ों में बताई जा रही है। जिसे भू माफियाओं ने अपने कब्जे में करने की पूरी तैयारी कर ली है। वहीं लगातार नगर पालिका सभासदों के विरोध और शिकायत करने बाद भी तहसील प्रशासन व नगर पालिका इसको अपनी मौन स्वीकृति दे रहा है। या फिर यू कह लिया जाए कि खाऊ कमाऊ नीति के चलते जिले में एंटी भू माफिया अभियान फुस्स हो गया है


Share This News