October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

ख़्वाजा गरीब नवाज़ की दरगाह पर भेजी चादर

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बहेड़ी। भारत जोड़ो पार्टी बरेली ने हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज अजमेरी की दरगाह पर चादर भेजी है। भारत जोड़ो पार्टी का एक जत्था अजमेर शरीफ जाकर इस चादर को पेश करेगा हज़रत ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर चादर पेश करेगा। भारत जोड़ो पार्टी 20 राज्यों में अपने प्रत्याशी उतारने की तैयारी में है। राष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर भेजी गई चादर को पार्टी के कुछ पदाधिकारी अजमेर शरीफ के लिये लेकर निकल गए हैं जिसको वह लोग ख़्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर पेश करेंगे। इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव नाजिम अली, राष्ट्रीय सचिव सैयद इरशाद, मौलाना शफात प्रदेश सचिव, युवा राष्ट्रीय महासचिव पप्पू इब्राहिम, प्रदेश प्रभारी फिरोज खान, रजनीश रोहित, प्रदेश उपाध्यक्ष अजमेरी शाह, सुधीर कुमार वाल्मीकि बरेली जिला अध्यक्ष जिला महासचिव समीर अली हनीफ इदरीसी जिला उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर जिला उपाध्यक्ष युवा जिला अध्यक्ष रानू अल्वी गुड्डू इश्तियाक जिला सचिव जिला सचिव अशरफ अल्वी जिला सचिव रहीस मियां जिला सचिव बन्ने अल्वी कासिम शाह कार्यालय अध्यक्ष महानगर उपाध्यक्ष बडडन अली आरिफ अल्वी पीलीभीत प्रभारी नायाब अली बदायूं प्रभारी एहसान सिद्दीकी वार्ड 79 सचिव जावेद अंसारी वार्ड 75 अध्यक्ष फरजान खान सचिव निसार अल्वी जिला सचिव सतपाल कश्यप अध्यक्ष जफर अली जिला सचिव रियासत जिला सचिव डॉ प्रेम कुमार आदि मौजूद रहे ।


Share This News