November 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

बरेली में शाहना बन गई शारदा और ओमप्रकाश से की शादी

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बरेली मे कल यानी 14 फरवरी वसंत पंचमी के दिन बुलंदशहर की रहने वाली शाहना, शारदा बन गई. शाहना ने इस्लाम त्याग कर हिंदू धर्म अपनाया और फिर अपना नाम शाहना से शारदा कर ओमप्रकाश के साथ शादी रचा ली. शाहना से शारदा बनी युवती का कहना है कि वह हलाला और तीन तलाक जैसे कुरीतियों से परेशान हो गई थी. इसलिए उसने इस्लाम धर्म को छोड़ दिया दिया और सनातन धर्म अपना कर अपने प्रेमी से शादी कर ली.

युवती का कहना है कि उसे पहले तीन तलाक दिया गया था. फिर उसे हलाला के लिए परेशान किया जा रहा था. इस दौरान उसकी मुलाकात बरेली के रहने वाले ओमप्रकाश से हो गई थी. ओमप्रकाश ने उसका साथ दिया और उसे ओमप्रकाश से प्यार हो गया, जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है.शारदा बनी युवती का कहना है कि उसका पहला पति उसे बहुत परेशान करता था. उसने तीन तलाक ले लिया था. फिर वह हलाला के लिए परेशान कर रहा था. इस बीच उसकी मुलाकात बरेली के ओमप्रकाश से हुई थी. ओमप्रकाश और उसके बीच दोस्ती हुई. फिर ये दोस्ती प्यार में बदल गई. अब उसने हिंदू धर्म अपनाकर ओमप्रकाश के साथ शादी कर ली है.


Share This News