September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी में सभासदों की एकता ही है सभासदों की ताकत

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बहेड़ी। नगर पालिका की सियासत में सभासदों ने एकता की मिसाल को एक बार फिर बरकरार रखा है। सभी धर्मों से जुड़े सभासद एक बार फिर एक प्लेटफॉर्म पर हैं। पक्ष का या विपक्ष का मुद्दा हो सभी एकजुट होकर हर तरह से मुकाबला कर रहे है। सभासदों की एकता से ही सत्ता पक्ष को सभासदों से जूझना होता रहा है। विपक्ष में होकर उनकी एकजुटता से सत्ता पक्ष को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया करते रहे है। पिछले दो कार्यकाल में तो विपक्ष में खड़े होने की नौबत ही नही आई थी पर उससे पहले और उसके बाद सभासदों की एकता ही उनकी मजबूती बनी हुई है।

आज हिन्दू मुस्लिम सभी सभासद एक ही प्लेटफार्म पर है वह सब एक राय होकर फैसले ले रहे है। इस बोर्ड में सभासदों ने पहले जैसी मिसाल कायम की है। उनके वार्ड में सही तरह से कार्य हो वार्ड के लोगों को परेशानी न हो आज सभासदो की एकता की वजह से उनके वार्डों के सभी तरह के कार्य बिना किसी रुकावट के हो रहे है। एकजुटता में रहकर उन्होंने अपनी ताकत का एहसास भी करा दिया है।


Share This News