September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

रिछा के सभासद की पुत्रवधु की मौत। दो माह पूर्व हुई थी शादी।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

पुलिस रेस्क्यू में पति समेत तीन को बचाया


बरेली के देवरनिया क्षेत्र के रिछा कस्बा निवासी सभासद सगीर अहमद की पुत्रवघु की श्रीनगर लेह हाईवे पर सोनमर्ग के निकट कैब के सिंधु नदी में जा गिरने से मौत हो गई। पति को पुलिस रेस्क्यू में बचा लिया गया।कैब में चालक समेत आठ लोग सवार थे। रिछा के वार्ड पांच के सभासद सगीर अहमद के पुत्र समीर की दो माह पूर्व कस्बे के ही नईम की पुत्री अरमां से शादी हुई थी। गत मंगलवार को नवविवाहित पति पत्नी कश्मीर धूमने ग‌‌‌ए थे। रविवार की शाम दोनों एक कैब से सवार होकर श्रीनगर लेह हाईवे से गूज़र रहे थे।

सोनमर्ग के निकट टैक्सी कैब सिंघी नदी में गिर गई। बताया गया है कि कैब में चालक समेत आठ सैलानी सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू कर तीन लोगों को जीवित बचा लिया। जबकि चार शव बरामद हुए। जिन में समीर को चोटिल अवस्था में हास्पिटल भेज दिया गया।जबकि समीर की पत्नी का शव रेस्क्यू ऑपरेशन में नदी से निकाला गया।घटना की सूचना कस्बे में पहुंची तो कोहराम मच गया।


Share This News