पुलिस रेस्क्यू में पति समेत तीन को बचाया
बरेली के देवरनिया क्षेत्र के रिछा कस्बा निवासी सभासद सगीर अहमद की पुत्रवघु की श्रीनगर लेह हाईवे पर सोनमर्ग के निकट कैब के सिंधु नदी में जा गिरने से मौत हो गई। पति को पुलिस रेस्क्यू में बचा लिया गया।कैब में चालक समेत आठ लोग सवार थे। रिछा के वार्ड पांच के सभासद सगीर अहमद के पुत्र समीर की दो माह पूर्व कस्बे के ही नईम की पुत्री अरमां से शादी हुई थी। गत मंगलवार को नवविवाहित पति पत्नी कश्मीर धूमने गए थे। रविवार की शाम दोनों एक कैब से सवार होकर श्रीनगर लेह हाईवे से गूज़र रहे थे।
सोनमर्ग के निकट टैक्सी कैब सिंघी नदी में गिर गई। बताया गया है कि कैब में चालक समेत आठ सैलानी सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने एनडीआरएफ एवं एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू कर तीन लोगों को जीवित बचा लिया। जबकि चार शव बरामद हुए। जिन में समीर को चोटिल अवस्था में हास्पिटल भेज दिया गया।जबकि समीर की पत्नी का शव रेस्क्यू ऑपरेशन में नदी से निकाला गया।घटना की सूचना कस्बे में पहुंची तो कोहराम मच गया।
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स