September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी के मोहल्ला शेरनगर मैं दो सिरफिरो ने लगाई कपड़े के कारखाने में आग।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बरेली । बहेड़ी के मोहल्ला शेरनगर में लगाई आग माल जलकर हुआ राख मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 2:47 बजे दो सिरफिरो ने शेरनगर स्थित मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद अजीम के कपड़े के कारखाने में आग लगा दी जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। वही आग की सूचना प्राप्त होने पर बहेड़ी के भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने सभासद दिनकर गुप्ता युनुस अनमता और फिरोज के साथ मोहल्ला शेरनगर मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित व्यापारी मोहम्मद जाहिद व मोहम्मदअजीम को संवेदनाएं व्यक्त की।


Share This News