बरेली । बहेड़ी के मोहल्ला शेरनगर में लगाई आग माल जलकर हुआ राख मिली जानकारी के अनुसार बीती रात लगभग 2:47 बजे दो सिरफिरो ने शेरनगर स्थित मोहम्मद जाहिद और मोहम्मद अजीम के कपड़े के कारखाने में आग लगा दी जिससे लाखों का माल जलकर राख हो गया। वही आग की सूचना प्राप्त होने पर बहेड़ी के भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने सभासद दिनकर गुप्ता युनुस अनमता और फिरोज के साथ मोहल्ला शेरनगर मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ित व्यापारी मोहम्मद जाहिद व मोहम्मदअजीम को संवेदनाएं व्यक्त की।
शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स