खबर इन खंडन
बहेड़ी। एसके आवाज में एक दिन पूर्व के अंक में जो नगर पालिका की जमीन पर कब्जे हेडिंग से जो खबर छपी है एसके आवाज इस खबर का खंडन करता है। यह जगह नगर कार्य करने वालो ने इस जगह को अपनी बताई है और इसके साक्ष्य भी एसके आवाज को दिखाए है। इस सम्बंध में तहसील के शहर लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा अभिलेख में जानकारी प्राप्त हुई है
कि यह जमीन सरकारी नही है इस जमीन के मालिक नगर के नाम हैं इस सम्बंध में गठा संख्या 72 रकवा 0,2280 ,है में से रकवा 0,0190 है यानी अपना समस्त भाग से बिक्रेता फईम अहमद जुनैद पुत्र शमीम अहमद ने उक्त लोगों को बिक्रे किया है बीबी फात्मा पत्नी हाजी बाबू शकील अहमद पुत्र हाजी बाबू के नाम कर दी गई है इस जमीन के मालकाना कागज़ मौजूद हैं
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स