November 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

एसके आवाज़ के दुआरा जांच में पाया गया है यह ज़मीन प्रवेट है

संवाददाता शाहिद अंसारी
Share This News

खबर इन खंडन
बहेड़ी। एसके आवाज में  एक दिन पूर्व  के अंक में जो नगर पालिका की जमीन पर कब्जे हेडिंग से जो खबर छपी है एसके आवाज इस खबर का खंडन करता है। यह जगह नगर कार्य करने वालो ने इस जगह को अपनी बताई है और इसके साक्ष्य भी एसके आवाज को दिखाए है। इस सम्बंध में  तहसील के  शहर  लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके द्वारा अभिलेख में  जानकारी प्राप्त हुई है

कि यह जमीन सरकारी नही है इस जमीन के मालिक नगर के नाम हैं इस सम्बंध में गठा संख्या 72 रकवा 0,2280 ,है में से रकवा 0,0190 है यानी अपना समस्त भाग से बिक्रेता फईम अहमद जुनैद पुत्र शमीम अहमद ने उक्त लोगों को बिक्रे किया है बीबी फात्मा पत्नी हाजी बाबू शकील अहमद पुत्र हाजी बाबू  के नाम कर दी गई है इस जमीन के मालकाना कागज़ मौजूद हैं


Share This News