November 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

पुलिस की सफलता बहेड़ी पुलिस ने चोरी के मोबाइल समेत एक चोर को भेजा जेल।

शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
Share This News

बरेली बहेड़ी पुलिस ने मोबाइल चोरी करने वाले एक अभियुक्त को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकारी के अनुसार जान जाम सावंत बाजार निवासी अनिल कुमार पुत्र मोहनलाल राठौड़ ने कोतवाली बहेड़ी में दी प्रार्थना पत्र में बताया था की बीते 23 जून को रात्रि में मैरिज हॉल में बाय टुक टुक चला कर समय करीब 4:30 बजे खड़ा था वहीं पर विपक्ष का फरमान पुत्र मोहब्बत शाह निवासी भंगा डांडी थाना जहानाबाद जनपद पीलीभीत भी टुक टुक लेकर खड़ा था। रात में नींद आने पर अनिल कुमार अपने टुक टुक परी सो गया तभी फरमान किसी समय उसका मोबाइल ओप्पो रेनो 2 चोरी करके भाग गया।

अनिल ने जब अपने मोबाइल पर कॉल की तो वह स्विच ऑफ जा रहा था अनिल ने मोबाइल चोरी की रिपोर्ट कोतवाली बहेड़ी में 30 जून को दी थी बहेड़ी पुलिस ने सफलता प्राप्त करते हुए बीते 24 घंटे में मोबाइल चोर को मोबाइल सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने फरमान को रामलीला ग्राउंड के पेट्रोल पंप के सामने से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से चोरी का मोबाइल ओप्पो रेनो 2 बरामद हुआ है। पुलिस ने फरमान को विद्वत कानूनी कार्रवाई के साथ जेल भेजा है। और बहेड़ी पुलिस ने अन्य दो बांछित नफर वारंटियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जिसमें नन्हे शाह पुत्र नौवत शाह, रहमत शाह पुत्र रौनक शाह निवासी तेज नगर थाना बहेड़ी जनपद बरेली है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी, उप निरीक्षक राहुल कुमार, वंशराज सिंह, देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल देवेश सिंह, दुर्गेश सिंह रहे।


Share This News