October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

बरेली की बहेड़ी कोतवाली की भुड़िया चौकी में तैनात उप निरीक्षक विक्रांत आर्या को एसएसपी अनुराग आर्य ने किया निलंबित।

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बरेली की बहेड़ी कोतवाली की भुड़िया चौकी में तैनात उप निरीक्षक विक्रांत आर्या को एसएसपी अनुराग आर्य ने किया निलंबित।

बरेली के प्रेमनगर में तैनाती के दौरान हत्या के प्रयास के एक मुकदमे में दरोगा विक्रांत आर्या ने मुख्य आरोपी को दी थी क्लीनचिट।

हत्या के प्रयास के मुख्य आरोपी को बचाकर उसके ड्राइवर पर लगाई थी चार्जशीट।

दरोगा पर रिश्वत लेकर मुख्य आरोपी को बचाने का था आरोप,

मामले की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ से कराई जांच, जांच में दोषी पाये जाने पर SSP अनुराग आर्य ने दरोगा विक्रांत को सस्पेंड कर विभागीय जांच के दिए आदेश।


Share This News