November 10, 2024

News Solid

सच की हद तक

पीबीआई का पैसा निकालने के बदले 2500 रुपए का मैसेज वायरल

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बहेड़ी। पीबीआई का पैसा निकालने के बदले पैसे लेते फोटो वायरल होने के बाद अब सीएचओ से 2500 मांगे जाने का सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो गया।
   सूत्रों के मुताबिक यहां आरोप है कि सीएचओ को पीबीआई का क़ई महीनों का पैसा नही निकाला गया है।

सीएचओ का कहना रहा कि चिकित्साधीक्षक ने कुछ सीएचओ का पैसा उनसे पैसा लेकर निकाल दिया है। सोशल मीडिया पर पीबीआई का पैसा निकालने के एवज में एक सीएचओ का मैसेज वायरल हो रहा है जिसमे कहा गया है कि 2500 रुपए देने पर पीबीआई का पैसा निकलने को कहा जा रहा है। इस सम्बंध में चिकित्साधीक्षक डॉ अजमेर सिंह ने यह कहा है कि सीएचओ ने काम नही किया है इसीलिए उनको पैसा नही दिया गया है।

यहां बता दें कि कुछ समय पहले प्रमुख सचिव ने सीएचओ का पैसा न निकालने पर शेरगढ़ के चिकित्साधिकारी को तत्काल हटाने की कार्यवाही की थी। उधर पीबीआई के बदले सीएचओ से 2500 रुपए मांगे जाने के आरोप के मामले ने सीएमओ ने जांच बिठा दी है। उधर चिकित्साधीक्षक डॉ अजमेर सिंह का कहना है कि कि सीएचओ को नियमानुसार कार्य करना होता है। जिसके बाद डाटा फीडिंग के बाद उन्हें मानदेय के लिए अप्लाई करना होता है। जो भी मानदेय निकलेगा वह नियमानुसार निकालकर दिया जाएगा।


Share This News