जुनैद नबी पुत्र श्री खुर्शीद अहमद जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के छोटे से जिले पीलीभीत में हुआ और जुनैद नबी के पिता खुर्शीद अहमद उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले बांसुरी बनाने का पिछले कई वर्षो से काम कर रहे थे खुर्शीद अहमद ने अपने बेटे जुनैद नबी को भी बांसुरी बनाना सिखाई खुर्शीद अहमद को भी उत्तर प्रदेश में मायावती जी की सरकार में स्टेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है
और उसके बाद 20 साल की उमर में जुनैद नबी दिल्ली आ गए और अपना गुजर बसर करने के लिए एयरटेल में नौकरी करने लगे और जब नौकरी से कुछ जायदा इनकम नहीं हुई तो जुनैद नबी ने दिल्ली में अपना पुस्तैनी काम बांस की बांसुरी बनाने का काम दिल्ली में शुरू किया
और आसाम से कच्चा बांस खरीद कर मगाते और दिन रात मेहनत करके बांसुरी बनाते और पूरे भारत में सरकार द्वारा लगाई जाती प्रदर्शनी में अपनी कला का प्रदर्शन करते और दिल्ली में अपनी फार्म बनाई फार्म का नाम नबी एंड संस रखा और आज जुनैद नबी की बांसुरी पूरे भारत में नबी एंड संस के नाम से जानी जाती है और आज जुनैद नबी को दिल्ली सरकार के मुख्य मंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी के द्वारा राज्य पुरुस्कार और 20000 की धनराशि देकर सम्मानित किया गया है
जुनैद नबी ने अपने हाथ की बनाई हुई बांसुरी भारत सरकार के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी और सूचना प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर और पूर्व स्वस्थ मंत्री हर्षवर्धन जी और पूर्वी दिल्ली से सांसद श्री हंस राज हंस की भेट कर चुके है
More Stories