September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी सीएचसी में हो रहा बड़ा खेल सब कुछ जानने के बाद भी हुए शांत अधिकारी

शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
Share This News

बहेड़ी के सीएचसी के महिला का प्राइवेट लैब संचालक खून की जांच के लिए नमूने लेकर खुले आम जाते है। यही नही अस्पताल के अंदर ही मरीजो या उनके तीमारदारो से जांच के नाम पर मोटी रकम बसूलते है। सूत्र की माने तो ये खून के नमूने लेने वालो मे दो लोग है। बताया जाता है कि एक अस्पताल मे तैनात एक ए एन एम का भाई जो झाजूनागर मे फर्जी लैब चला रहा है वही दूसरा बताया जाता है अस्पताल मे तैनात एक एलटी जो कि पंजाबी कालौनी मे पैथोलाजी चलाता है। वही सूत्र की माने तो इस घपलेबाजी मे सीएचसी प्रभारी की पूरी मिलीभगत है।


Share This News