बहेड़ी के सीएचसी के महिला का प्राइवेट लैब संचालक खून की जांच के लिए नमूने लेकर खुले आम जाते है। यही नही अस्पताल के अंदर ही मरीजो या उनके तीमारदारो से जांच के नाम पर मोटी रकम बसूलते है। सूत्र की माने तो ये खून के नमूने लेने वालो मे दो लोग है। बताया जाता है कि एक अस्पताल मे तैनात एक ए एन एम का भाई जो झाजूनागर मे फर्जी लैब चला रहा है वही दूसरा बताया जाता है अस्पताल मे तैनात एक एलटी जो कि पंजाबी कालौनी मे पैथोलाजी चलाता है। वही सूत्र की माने तो इस घपलेबाजी मे सीएचसी प्रभारी की पूरी मिलीभगत है।
शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
More Stories
बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।
डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि पर भाजपा विधायक डॉक्टर डीसी वर्मा ने श्रद्धांजलि।
बहेड़ी में सभासद निकला सट्टा किंग, पुलिस ने धरदबोचा, लाखों की लगती थी बोलियां ।