बहेड़ी के सीएचसी के महिला का प्राइवेट लैब संचालक खून की जांच के लिए नमूने लेकर खुले आम जाते है। यही नही अस्पताल के अंदर ही मरीजो या उनके तीमारदारो से जांच के नाम पर मोटी रकम बसूलते है। सूत्र की माने तो ये खून के नमूने लेने वालो मे दो लोग है। बताया जाता है कि एक अस्पताल मे तैनात एक ए एन एम का भाई जो झाजूनागर मे फर्जी लैब चला रहा है वही दूसरा बताया जाता है अस्पताल मे तैनात एक एलटी जो कि पंजाबी कालौनी मे पैथोलाजी चलाता है। वही सूत्र की माने तो इस घपलेबाजी मे सीएचसी प्रभारी की पूरी मिलीभगत है।
शाहिद अंसारी संवाददाता 9811333450
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स