September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी में बाइक सवार युवक की मौत ट्रेक्टर ट्राली की टक्कर से ।

बहेड़ी संवाददाता शाहिद अंसारी (9811333450)
Share This News

बहेड़ी। कस्बा शीशगढ़ स्थित अपनी बैटरी की दुकान पर बाइक से जा रहे गाँव बिहारीपुर निवासी मोहम्मद जीशान (22) पुत्र रहीस अहमद की बाइक में शीशगढ़ रोड स्थित गाँव उनई मकरूका के पीछे से ओवर लोड लकडी से भरी ट्रेक्टर ट्राली ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सडक किनारे गिर गया। उस पर ट्रैक्टर का टायर चढ गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पी एम के लिए भेजा। घटना के बाद चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेक्टर ट्राली को थाने लाकर खड़ा कर दिया है। मृतक अपने तीन भाईयों में दूसरे नंबर का था और अविवाहित था। घर वालों को हादसे की सूचना मिली तो रोते पीटते घटना स्थल पर पहुंचे। जवान मौत पर ग्रामीण भी गमजदा रहे। मृतक जाफरपुर मे दुकान पर काम करता था। वही अपने रिश्तेदार के यहां रहता था। वह बुधवार को परिजनो से मिलने घर आया था। गुरूवार को वापस दुकान पर जा रहा था। रास्ते मे हादसा हो गया।मृतक के चाचा ने उसकी शिनाख्त की। उसकी मौत पर पूरा घर गमजदा है


Share This News