बहेड़ी | एक के बाद एक पुलिस की पकड़ जारी। पुलिस द्वारा सतीश नमक सट्टा खाईबाड़ को किया गिरफ्तार। बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर सतीश को किया गिरफ्तार वहीं दूसरी ओर शाहरुख। पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला शाहजी नगर लाइन पर को जिसके पास से सट्टे की डायरी व पर्ची व एक पेन के साथ बरामद किया वहीं सूत्रों की माने तो सतीश पुलिस की आंख में धूल झोक काम करता था। भोले भाले लोगों को शाम को दिखाते थे अमीर होने का सपना । और पुलिस ने सतीश के पास से एक डायरी और सट्टे की पर्ची के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज। कर भेजा जेल।
संवाददाता शाहिद अंसारी(9811333450)
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स