October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी में सभासद के बाद और भी सट्टा कारोबारी । पुलिस ने धरदबोचा,।

संवाददाता शाहिद अंसारी(9811333450)
Share This News

बहेड़ी | एक के बाद एक पुलिस की पकड़ जारी। पुलिस द्वारा सतीश नमक सट्टा खाईबाड़ को किया गिरफ्तार। बहेड़ी कोतवाली पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर सतीश को किया गिरफ्तार वहीं दूसरी ओर शाहरुख। पुत्र इरशाद निवासी मोहल्ला शाहजी नगर लाइन पर को जिसके पास से सट्टे की डायरी व पर्ची व एक पेन के साथ बरामद किया वहीं सूत्रों की माने तो सतीश पुलिस की आंख में धूल झोक काम करता था। भोले भाले लोगों को शाम को दिखाते थे अमीर होने का सपना । और पुलिस ने सतीश के पास से एक डायरी और सट्टे की पर्ची के साथ गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज। कर भेजा जेल।


Share This News