November 22, 2024

News Solid

सच की हद तक

बरेली के बहेड़ी मे कब्जा करने के लिए पाटा जा रहा तालाब।

संवाददाता
Share This News

बरेली। योगी सरकार भू माफियाओं की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चला रही है। वहीं यहां नगर पालिका के तालाब पर कब्जा करने की नियत से धड़ल्ले से पाता जा रहा है। नगर पालिका के लोग औपचारिकता कें लिये मौके पर पहुच गए। योगी सरकार की सख्ती के बावजूद यहां सरकारी जमीनों पर धड़ल्ले से कब्जे हो रहे है। उत्तरी बाईपास छोर पर सम्राट के बराबर में नगर कुछ लोग नगर पालिका के तालाब के पाटकर कब्जा करने का प्रयास कर रहे है तालाब को लगातार पाटा जा रहा है। इस तालाब के गाटो पर गलत तरीक़े से नाम भी चढ़वा लिए है। जबकि नगर पालिका इस तालाब से कब्जे रोकने को अदालत में मुकदमा लड़ रही है। पूर्व एसडीएम नगर पालिका के सुपुर्द कर चुके है तालाब तत्कालीन एसडीएम कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने भू माफिया तालाब पर कब्जा न करे इसके लिए उन्होंने तालाब को नगर पालिका के सुपुर्द कर बेरिकेटिंग कराई थी। उस समय जमील अहमद पालिकाध्यक्ष थे उन्होंने किसी को भी तालाबों और ज़मीनों पर कब्जे नही करने दिए। उधर कुछ समय पहले धोबी तालाब और रोडवेज़ के पीछे भी कब्जे किये गए है। तालाब से कब्जा हटाने के लिए नगर पालिका ईओ से कहा गया है।


Share This News