November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

थाना इज्जतनगर पुलिस ने कार से गांजा ले जाते 8 तस्कर हुए गिरफ्तार

संवाददाता सलमान वारसी
Share This News

बरेली इज्जतनगर पुलिस ने शनिवार को 35 किलो गांजा लग्जरी कार समेत तस्करी के आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर अंतर्राजयीय गिरोह का राजफाश किया कार को जब्त करने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजिए हैँ पुलिस ने  सिलबट्टा रेस्टोरेंट के पास चावड़ के जंगल में छापा मारकर इन टस्करो को पकड़ा इनमे अयोध्या के गाँव रुद्रावली निवासी मनीष बाराबंकी रामनगर के ग्राम थाल खुर्द निवासी लालू यादव और रामनिवासी बाराबंकी के कानूनगोयन निवासी रितेश जायसवाल अयोध्या के रुदौली निवासी रोहित शहजाहांपुर के रामचंद्र मिशन के गांव दिलारपुर निवासी भटकर सूरजपाल बाराबंकी की आवास विकास कॉलोनी निवासी गोविंद और बाराबंकी के फतेहपुर के गांव छानदवल निवासी अंकित शामिल है यह सभी यूपी व उत्तराखंड के कई जिलों में गांजे की तस्करी करते हैं लाते हैं गांजा गिरोह के लोग नेपाल के रास्ते 7 से 8000 रुपए किलो के हिसाब से गांजा लेते हैं और उसमे केमिकल मिलकर फुटकर में महंगे दामों पर बेचते हैं  नेपाल से गांजा कौन लाता है इसकी दांत की जा रही है शाहजहांपुर में भी पकड़े गए थे गिरोह के सदस्य इज्जतनगर इंस्पेक्टर जयशंकर ने शाहजहांपुर में तैनाती के दौरान भी इस गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया था बाराबंकी का हिस्ट्रीशिटर दिनेश जायसवाल इस गिरोह का सरगना था जो अपने साथी अश्वनी के साथ मिलकर गांजा तस्करी करता था वर्ष 2020 में इंस्पेक्टर ने खुटार थाना क्षेत्र में इस गिरोह के 14 सदस्यों को गिरफ्तार कर 35 गांजा बरामद किया था बर्ष 2019 में भी गिरोह के पांच सदस्य पकड़े गए थे इसके बाद रितेश ने बरेली में ठिकाना बना लिया पॉश कॉलोनी को बेचते हैं  ठिकाना गिरोह का सरगना बाराबंकी का हिस्ट्रीसीटर दिनेश जायसवाल पहला भांग के ठेके लेता था लालच ने उसे गांजा तस्कर बना दिया इसमें अपने गुगो को अलग-अलग क्षेत्र में छोटी-छोटी किराना की दुकाने खुलवा दी उसी पर गांजा सप्लाई करने लगा पॉश कॉलोनीयों में दुकान खोलते थे इन पर लड़कों को रख देते थे सुरेश शर्मा नगर में किराए पर मकान लेकर काफी दिन वनखण्डिनाथ बीसलपुर बारादरी इलाके में काम किया शक होने पर मकान खाली कर दिया आरोपी खुद को एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताते थे


Share This News