बरेली के बहेड़ी में भीषण गर्मी से लोगों के हाल बेहाल हैं। रविवार को तापमान 42 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया। तपिश ने लोगों को बेहाल कर दिया। गर्मी की वजह यात्रियों की तबीयत बिगड़ी नजर आ रही । बरेली में बीते दिनों पुरवा हवा चलने से लुढ़का पारा अब नौतपा के साथ तपने लगा है। नौतपा के दिन ही लोग भीषण गर्मी का प्रकोप सहते रहे। पारा एक डिग्री बढ़त दर्ज कराते हुए 41.7 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा। मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार की रात बेहद गर्म होगी। वहीं भीषण गर्मी से ट्रेनों में यात्रियों का बुरा हाल है। विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ के मुताबिक शुक्रवार से ही पुरवा हवा का प्रवेश थम गया था। पछुआ हवा का प्रवेश होने से हवा में मौजूद नमी कम होने लगी थी।
रात में पारा 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शनिवार को तेज धूप रही। दोपहर तीन बजे नौतपा प्रभावी हुआ। हवा शांत होने से निम्न वायुदाब का क्षेत्र बना। उच्च वायुदाब क्षेत्र यानी पहाड़ों से बादलों का मैदानी इलाकों में प्रवेश होने लगा। कुछ देर बादल मंडराए पर बारिश के अनुकूल माहौल नहीं बना। और केवल रिमझिम करके रह गई कहा नौतपा में खगोलीय घटना से बारिश हुई तो आगे सामान्य से कम बारिश होने की संभावना रहती है। हालांकि,अभी बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। आने वाले दिनों में पारा 43 डिग्री के पार पहुंचने का अनुमान है। भीषण गर्मी ट्रेन यात्रियों के लिए मुसीबत साबित हो रही है।
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल