फतेहगंज पश्चिमी आज दोपहर को नेशनल हाई पर चन्द्रपाल मौर्या ढाबा के पास, कट पर दो बाइक की हुई जबरदस्त भिड़ंत दोनों बाइक सवार एवं बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति और महिला हुए घायल। जानकारी के अनुसार फतेहगंज पश्चिमी के नेशनल हाईवे चन्द्रपाल मौर्या ढाबा के पास कस्बा आने वाले कट पर दो बाईकों में आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे दोनों बाइक चालक और बाइक के पीछे बैठे व्यक्ति और महिला गम्भीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कस्बा फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला नौगमा निवासी भाजपा नेता जिला सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश शर्मा के भाई जमुना प्रसाद उम्र 47 वर्ष और उनकी पत्नी हुक्मा देवी उम्र 45 वर्ष अपने घर से खिरका सीएससी सरकारी अस्पताल दवाई लेने जा रहे थे। उधर से सतुईया खास निवासी बाइक सवार दो और उसका साथी अपने गांव से बरेली या फतेहगंज पश्चिमी किसी काम से जा रहे थे। तभी अचानक दोनों बाइक आपस में टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार और पीछे बैठे लोग घायल हो गए। उधर हाईवे से गुजर रहे फतेहगंज पश्चिमी के पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के जिला उपाध्यक्ष संजय चौहान ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बूलैंस से अस्पताल भेजा। जहां जमुना प्रसाद शर्मा की हालत गंभीर बताई जाती है। घायल जमुना प्रसाद के भाई भाजपा नेता जिला सोशल मीडिया प्रभारी कैलाश शर्मा ने बताया कि हमारे भाई जमुना प्रसाद के पैर की हड्डी टूट गई है और हाथ की उंगली में फैक्चर है। और हमारी भाभी हुकमा देवी के गंभीर और गुम चोटे आई है। फिलहाल दोनों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। भाजपा नेता कैलाश शर्मा के भाई के एक्सीडेंट होने की सूचना पर मीरगंज क्षेत्रीय भाजपा विधायक डीसी वर्मा एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने फोन कर उनसे जानकारी ली। और पीड़ित घायलों को देखने के लिए अस्पताल पहुंचे।
संवाददाता शाहिद अंसारी (9811333450)
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल