November 21, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी बरेली कार सवार 8 लोगों की जलकर हुई दर्दनाक मौत आग का गोला बनी आर्टिका कार।

baheri संवाददाता शाहिद अंसारी
Share This News

बहेड़ी। आईजी और कप्तान ने मौके पर पहुंचकर घटना का लिया जायजा एक आर्टिका कार और डंपर की भिड़ंत में कार सवार 8 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार और डंपर में आग लग गई और उसमे सवार सभी लोग ज़िन्दा जल गए। हादसे की जानकारी लगते ही आईजी डॉक्टर राकेश सिंह और एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान सहित ज़िले के तमाम अफसर और फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुँच गईं। ज़ब तक आग बुझाई गई तब तक कार और कार सवार सभी लोग बुरी तरह जल चुके थे जिससे कार सवार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम जाम निवासी आर्टिका कार सवार लोग गांव के ही एक युवक की शादी में शामिल होने बरेली के फहम लॉन गए थे। शादी समारोह में शिरकत करने के बाद सभी लोग अपने अपने घर वापस लौट रहे थे। बताया जाता है कि भोजीपुरा थाने से कुछ दूर दभौरा खंजनपुर गांव के पास फोरलेन मार्ग पर कार अनियंत्रित होकर दूसरी साइड में चली गई और बहेड़ी की दिशा से आ रहे एक डम्पर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर से कार और डंपर में ज़ोरदार आग लग गई। आग इतनी ज़बरदस्त थी कि कार में सवार 8 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही देर रात आईजी डॉक्टर राकेश सिंह, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एडीएम प्रशासन दिनेश मिश्रा, एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट रेनू सिंह समेत पुलिस फाॅर्स मौके पर पहुँच गई। फायर विग्रेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया लेकिन तब तक कार सवार लोग बुरी तरह जलकर मौत के आगोश में जा चुके थे। हादसे के बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड के संयुक्त प्रयास से कार से शवों को निकाला गया और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया। इस दर्दनाक हादसे में गाड़ी चला रहा चालक फुरकान, आरिफ पुत्र अमीर अहमद, आलिम पुत्र ज़ाहिद अली, आसिफ, शादाब, आसिफ पुत्र युसूफ 28 वर्ष, बाबू अली पुत्र प्यारे अली 49 वर्ष, अय्यूब पुत्र यूनुस 32 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही हादसे में इन लोगों की मौत होने की सूचना इनके घरों पर पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। सभी मृतकों के एक गांव का होने के कारण पूरे गांव में मातम छा गया। बताया जाता है कि आर्टिका कार बहेड़ी निवासी एक किराना व्यापारी की है जिसको गाड़ी चला रहा फुरकान शादी समारोह में शामिल होने जाने के लिये ले गया था।


Share This News