धौरा टांडा / भोजीपुरा (बरेली)– सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार बरेली पुलिस ने एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान के निर्देशन में आज सोमवार सुबह पांच बजे से सात बजे तक शहर से देहात तक धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर लगे लाउडस्पीकरों की मानक से अधिक ध्वनि होने पर चेकिंग अभियान चलाया गया जहां मानक से अधिक ध्वनि पाई गई वहां से लाउडस्पीकर उतरवाए गए और कार्यवाही भी की गई उसी क्रम में आज थाना भोजीपुरा क्षेत्र के कस्बा धौरा टांडा में थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर जगत सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया आज सुबह धार्मिक स्थलों को चेक किया गया पांच मस्जिदों से मानक के विपरीत लाउडस्पीकरों को उतरवाया गया वहां उपस्थित धर्म गुरुओं को समझाते हुए भविष्य में मानक से विपरीत तेज आवाज से लाउडस्पीकर न बजाए इसके सख्त हिदायत दी गई सुप्रीम कोर्ट के आदेश का कड़ाई से पालन करने के दिशा निर्देश दिए गए इस मौके पर एसएसआई तेजपाल सिंह,एस आई मनोहर सिंह,कांस्टेबल महेंद्र शुक्ला, कन्हैया कुमार, सुरेंद्र सिंह, रनवीर सिंह मौजूद रहे
संवाददाता
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल