November 24, 2024

News Solid

सच की हद तक

संपूर्ण समाधान दिवस में उत्तर प्रदेश सरकार से की राहत कोष से मुआवजा दिलाने की मांग।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बहेड़ी। तहसील समाधान दिवस में मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश व सीएमओ विश्राम सिंह और एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय ने फरियादियों की शिकायते सुनी। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 98 शिकायते आईं जिनमे से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसके अलावा तहसील क्षेत्र से आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के संबंध में अधिकारियों को भी निर्देश दिए। तहसील दिवस ने स्वदेशी इंटरप्राइजेज के मोहम्मद शबाब सीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि बीते रविवार को उनकी दुकान में आग लगने से उसका 90 लाख रूपये का इलेक्ट्रॉनिक का सामान जलकर राख़ हो गया है। सबाब का कहना है कि इस शोरूम के अलावा उसका और कोई दूसरा कारोबार नही है। पीड़ित ने ज्ञापन के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से राहत कोष से मुआबजा दिलवाये जाने की मांग की है। वहीं तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में बाल पुष्टाहार विभाग की ओर से स्टाल लगाया गया जिसमे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कर अन्नप्राशन किया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार, बाल विकास परियोजना अधिकारी दमखोदा भानु प्रताप, बहेड़ी के रामगोपाल, मुख्य सेविका राजेश्वरी देवी, राजकुमारी, बालवीर सिंह, आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन सक्सेना, ललित, ऊषा रानी आदि शामिल रहीं।


Share This News