बहेड़ी। नगर पालिका परिषद बहेड़ी के सभासदों ने तहसील समाधान दिवस में पहुंच कर मुख्य विकास अधिकारी को नगर पालिका अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए एक शिकायती पत्र देकर जांच कर कार्यवाही की मांग की है। नगर पालिका सभासदों का आरोप है कि नगर पालिका अध्यक्ष मनमाने ढंग से विधि विरुद्ध निजी स्वार्थो की पूर्ति के लिये कूट रचित कार्यों से नगर पालिका को वित्तीय हानि पहुँचा रहे है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ भाजपा नेत्री ने नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लडा था बीजेपी के इस स्लोगन को देखते हुए नगर की जनता ने उनको सम्मान दिया और नगर पालिका अध्यक्ष पद पर बिठाया लेकिन बीजेपी नेत्री चुनाव जीतकर अपनी ही पार्टी का स्लोगन भूल अपने और अपने करीबियों के विकास करने में लग गई। जिसके चलते आज लगभग सात माह बीत जाने के बाद भी नगर पालिका द्वारा नगर में कोई विकास कार्य नहीं किया गया। जिसको लेकर लगातार सभासद उनका विरोध करते चले आ रहे है। सीडीओ से शिकायत करते हुए सभासद सलीम चंदा ने कहा कि नगर पालिका में सभासदों के बैठने के लिये कोई ख़ास इंतज़ाम नहीं है जिस के कारण सभासदों को नगर पालिका में इधर से उधर भटकना पड़ता है साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष के कार्यालय में अक्सर बाहरी लोग बैठे रहते हैं। उन्होंने सीडीओ से पालिका में सभासदों के बैठने के लिए व्यवस्था कराए जाने की मांग की जिसपर सीडीओ जग प्रवेश ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभासदों की शिकायतों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाए। सभासद सलीम चंदा सभासद शशि मिश्रा। सभासद ताहिर पप्पू सभासद लाल सिंह सभासद मिनाज हैदराबादी सभासद ज़ाकिर रज़ा सभासद शबनम सभासद परविंदर सभासद जुलेखा नाज़ सभासद रुखसानाम सभासद नाजमा सभासद वाजिद अंसारी सभासद रफी मंसूरी सभासद दिनकर गुप्ता सभासद ओमप्रकाश गबरू सभासद शबीना सभासद तबस्सुम तरुण सभासद कालरा सभासद मुहम्मद ज़ाकिर सभासद शुगरा बड्डी। उपस्थित रहे।
शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल