October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

प्राथमिक शिक्षक संघ चुनाव में भारत वीर अध्यक्ष, विनोद बने मंत्री

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बहेड़ी। प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई के निर्वाचन के लिए खुले मंच से शिक्षकों का आह्वान किए जाने पर सभी पदों के लिए पदाधिकारियों का चुनाव निर्विरोध रूप से संपन्न हो गया। अध्यक्ष पद के लिए भारत वीर, मंत्री विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश और वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोज कुमार निर्विरोध निर्वाचित हुए। चुनाव संपन्न हो जाने के बाद सभी पदाधिकारियों से शिक्षकों के हित में संघर्षरत रहने की अपेक्षा की गई। मंडलीय मंत्री के सी पटेल ने नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देकर सभी से निष्पक्ष रूप से काम करने की अपेक्षा जताई। निर्वाचन कार्य कमलेश आर्य व तपन सिंह के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। इस अवसर प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार, बलवीर सिंह, जूनियर शिक्षक संघ बहेड़ी के अध्यक्ष हरीश गंगवार, अफजाल अहमद, राजीव सिंह, जितेन्द्र तोमर, राजेन्द्र गंगवार, मो असद, डालचंद्र मौर्य, याचना शर्मा व प्रियंका मिश्रा सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद रहे।


Share This News