October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गतजे एंड ए कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बरेली । बहेड़ी स्वामी विवेकानंद डिजि शक्ति योजना के अंतर्गत नगर के जे एंड ए कॉलेज में युवाओं को नि:शुल्क स्मार्टफोन बाँटे गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय और एएसपी तेजवीर सिंह ने छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण करने के उपरांत स्मार्टफोन के बारे में जानकारी देते हुए उसके दुष्परिणामों के प्रति भी विद्यार्थियों को सचेत किया।

जे एंड ए ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अजय कुमार उपाध्याय एएसपी डॉक्टर तेजवीर सिंह, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, सीएमडी जे. एंड ए. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस सलीम अख्तर, डायरेक्टर पीएस लाल, एडमिनिस्ट्रेटर शमुगीस अख्तर, प्राचार्य तथा समस्त स्टाफ व विद्यार्थी उपस्थित रहे।सीएमडी ने छात्र छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिये आवशयक दिशा निर्देशन प्रदान किये।


Share This News