बरेली। बहेड़ी के एक निजी स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि केसर इंटरप्राइजेज लिमिटेड के अध्यक्ष शरद मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए शरद मिश्रा ने कहा कि वार्षिकोत्सव जैसे उत्कृष्ट कार्यक्रमों से बच्चों में सर्वांगीण विकास के साथ-साथ ऊर्जा का संचार होता है। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम की थीम चले गगन की ओर रखी गई जिसमें चंद्रयान, प्रभु श्रीराम कथा, वाटर कंजर्वेशन, प्रकृति संरक्षण, पर्यावरण एवं अन्य वैज्ञानिक मॉडलों को प्रदर्शित करते हुए नाटक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए। विद्यालय की प्रधानाचार्य हेमा धींगरा ने स्मृति चिन्ह देकर सभी अतिथियों का स्वागत और सम्मान किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद बहेड़ी के समस्त सभासद गण एवं क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में कुंदन लाल धींगरा, एमडी संदर्भ धींगरा भाजपा नेता राहुल गुप्ता सभासद दिनकर गुप्ता, श्याम सुंदर अरोड़ा, सभासद सलीम चंदा सभासद ताहिर पप्पू, मोहम्मद हसन, रमेश सिंह, शुभम अग्रवाल राजकुमारी, प्रियंका, नूरिन, संतोष, प्रियंका आदि मौजूद रहे।
शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स