April 27, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी में एडीएम और एसपी ग्रामीण ने तहसील समाधान दिवस में सुनी लोगो की शिकायतें।एडीएम और एसपी ग्रामीण ने तहसील समाधान दिवस में सुनी लोगो की शिकायतें।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बरेली।बहेड़ी तहसील परिसर में  समाधान दिवस में बरेली से पहुंचे एडीएम दिनेश  कुमार और एसपी ग्रामीण पश्चिम मुकेश चन्द्र मिश्र  ने फरियादियों की शिकायतें सुनी। ज़िलें से अधिकारीयों के  पहुँचने पर फरियादियों ने अपनी समस्या उनके सामने रखी। इस दौरान कुल 40  शिकायते आईं जिनमे से 4 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया जबकि बाकी शिकायतों को निस्तारण के लिये संबंधित विभागों को सौंप दिया गया। तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस में नगर पालिका परिषद बहेड़ी के सभासदों ने भी एडीएम से शिकायत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के फार्म भरे गए थे उनको भरे हुए दो वर्ष हो गए हैं। उसकी जांच की पत्रावली तहसील में पड़ी हुई है 432  लोगों के नाम कि सूची में गरीब लोगों को बहुत परेशान हैं और बरेली में चक्कर काट रहे हैं। मोहल्ला मोहम्मदपुर  बाईपास रोड के पास जाफ़री पार्क बना हुआ है उसकी काफी समय से सफाई पुताई नही हुई है पार्क में ना तो लाइट लगीं हैं नाही बैठने के लिए सीमेंट की कुर्सी बनी हैं जिस कारण पार्क की हालत खराब है।   ज्ञापन देने वालों में सभासद सलीम चंदा, ताहिर पप्पू, नसीम इदरीसी, नजमा जुलैखा नाज, तबस्सुम रुखसाना, शबनम सुगरा, आदि सभासद मौजूद रहे। इसके अलवा सम्मान निधि न आने, राशन कार्ड न बनने आदि की भी शिकायते आईं। इस मौके पर एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय एएसपी डॉक्टर तेजवीर सिंह तहसीलदार आदि मौजूद रहे।


Share This News