बहेड़ी रुपए कमाने के फेर में जहां चारों ओर लूट-खसोट मची हुई है, वहीं एक शख्स को मोबाइल मिलने के बाद भी लालच नहीं आया। सभासद के साथ खोजबीन कर मोबाइल लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश की है। आज के दौर में लोग फटीचर मोबाइल के लिए भी लोगों का ईमान डगमगा जाता है। लेकिन इसके विपरीत बहेड़ी में एक शख्स जिनका नाम मोहब्बत शाह को मिला मोबाइल तो उसे उसके मालिक डॉक्टर इमरान अंसारी तक पहुंचा कर ईमानदारी की मिसाल पेश की। लगभग कई हज़ार की कीमत का मोबाइल बहेड़ी में एक शख्स जिनका नाम मोहब्बत शाह को रास्ते में पड़ा मिला तो उन्होंने सभासद रिजवान अहमद शेखुपुर मदार नगर वार्ड नंबर 8 के सहयोग से मोबाइल के मालिक डॉक्टर इमरान अंसारी तक खबर पहुंचाई। मोबाइल गिरने पर उम्मीद खो बैठा मालिक मोबाइल मिलने की खबर से मोबाइल के मालिक डॉक्टर इमरान अंसारी खुश हो गए और उन्होंने मोबाइल देने वाले शख्स मोहब्बत शाह का शुक्रिया अदा किया।
मुश्किल नहीं ईमानदारी की राह एक ईमानदार व्यक्ति को आप बेईमानी करने के लिए कहेंगे तो वह कतई नहीं करेगा। इसी तरह एक बेईमान व्यक्ति को आप ईमानदार रहने के लिए कहेंगे तो वह बिल्कुल भी आपकी बात नहीं मानेगा।
सभासद रिजवान अहमद शेखुपुर मदार नगर वार्ड नंबर 8
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स