April 29, 2024

News Solid

सच की हद तक

समाजवादी के सभासद के शह पर  लैट्रिन का अवैध निर्माण नगर आयुक्त के पहुंची यासमीन तुरंत कार्रवाई के आदेश

संवाददाता सलमान वारसी
Share This News

यासमीन जहां ने मीडिया को बताया की मैहसर जहां पत्नी मोहम्मद साजिद उर्फ गुड्डू निवासी हाजीपुर पुराना शहर थाना बरादरी की है प्रार्थिनी का पति मजदूरी करके अपना अपने परिवार का पालन पोषण करता है उसी के पड़ोस में अनीस अहमद क मकान है जिसका छज्जा उसने इतना आगे निकाल लिया है और उस पर लैट्रिन का अवैध निर्माण कर दिया उस पर खड़े हो कर हमारी तरफ गंदे इशारे करता है विरोध करने पर कुछ लोगों ने समझौता कर दिया और कहा कि इस पर लैट्रिन का निर्माण नहीं होगा लेकिन इस एरिया के समाजवादी के सभासद की शह पर समझौते के बावजूद भी अवैध निर्माण हो गया पर इतने जब सभासद से कहा तो सभासद ने उसे डांट कर भगा दिया कहां जो मर्जी कर लो लेट्रीन नही तोड़ेंगे जब नगर निगम में शिकायत करने पर टीम आई और सभासद की मिलीभगत से बिना कार्यवाही किए वापस लौट गईं चार महीने बीत जाने पर भी नगर निगम के चक्कर लगा कर पीड़ित महिला की कोई सुनवाई नहीं हुई  महिला नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति के अध्यक्ष  यासमीन जहां के पास आई महिला ने जब   यास्मीन जहां को बताया तो यास्मीन जहां खुद जाकर अपनी टीम के साथ देखकर आई वहां पर अवैध निर्माण लैट्रिन का हो चुका थायास्मीन ने मिडिया को बताया की जब मैं ने सभासद से बात की तो सभासद ने मुझे उल्टा सा जवाब दिया और कई बार फोन किया फोन न उठाया और पीड़ित महिला को धमकाने लगा कि अगर कोई कार्रवाई की तो ठीक नहीं होगा ये सारी बात सुनकर और देखने के बाद हमारी टीम के साथ में नगरायुक्त महोदय के पास पहुंची जिन्होंने उसे तुरंत ही कार्रवाई के आदेश दिए और अवैध निर्माण को गिराने का आदेश जारी किया  मीडिया को बताया कि ऐसे सभासद का भी क्या फायदा जो जनता को नाजायज दवाएं और गरीबों के हित मे कार्य न करें मेरी आम जनता से अपील है कि अपने अधिकार और अपने राइट्स जानो अगर आपके आसपास कोई भी आपको नाजायज दबाता है चाहे वह सभासद हो प्रधान हो या कोई अन्य हो आप निडर होकर अपनी बात आगे अधिकारियों में जाकर रख सकते हैं डरने की जरुरत नहीं है टीम में शामिल रहे जिला अध्यक्ष कमर खान प्रदेश उपाध्यक्ष रीना जिला अध्यक्ष सायमा ख़ान,मंडल अध्यक्ष कुंती मौर्य, रेहाना,सीमा,शाहीन ,संजीव साहू ,शबनम बेगम


Share This News