बहेड़ी। जहां लोगों की समस्याओं को बैठकर सुनते हैं अधिकारी वहीं से एक अधिवक्ता की ऑटोलिफ्टर अपने हाथों की सफाई दिखाते हुए बाइक उठा ले गए। तो वही बहेड़ी पुलिस को अधिवक्ता ने बाइक चोरी की बहेड़ी कोतवाली में तहरीर दी है। जिला बरेली के बहेड़ी के नूरी नगर मोहल्ला निवासी अधिवक्ता आसिफ पुत्र अबरार का कहना है कि मंगलवार को तहसील कचहरी परिसर में आकर उन्होंने सुबह 11 बजे अपनी स्प्लेंडर बाइक लॉक करके खड़ी की थी। शाम को काम निबटने के बाद 6 बजे घर चलने को हुए तब देखा उनकी बाइक नही थी। अधिवक्ता ने बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। कचहरी परिसर में ही सीओ का भी ऑफिस है। वहीं कुछ ही कदम की दूरी पर एसडीएम ऑफिस है
शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल