September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी पुलिस क्षेत्रीय अधिकारी के ऑफिस के पास से अधिवक्ता की बाइक चोरी।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बहेड़ी। जहां लोगों की समस्याओं को बैठकर सुनते हैं अधिकारी वहीं से एक अधिवक्ता की ऑटोलिफ्टर अपने हाथों की सफाई दिखाते हुए बाइक उठा ले गए। तो वही बहेड़ी पुलिस को अधिवक्ता ने बाइक चोरी की बहेड़ी कोतवाली में तहरीर दी है। जिला बरेली के बहेड़ी के नूरी नगर मोहल्ला निवासी अधिवक्ता आसिफ पुत्र अबरार का कहना है कि मंगलवार को तहसील कचहरी परिसर में आकर उन्होंने सुबह 11 बजे अपनी स्प्लेंडर बाइक लॉक करके खड़ी की थी। शाम को काम निबटने के बाद 6 बजे घर चलने को हुए तब देखा उनकी बाइक नही थी। अधिवक्ता ने बाइक चोरी की तहरीर पुलिस को दी है। कचहरी परिसर में ही सीओ का भी ऑफिस है। वहीं कुछ ही कदम की दूरी पर एसडीएम ऑफिस है


Share This News