बहेड़ी। डाकखाना रोड स्थित एक स्रर्राफा की दुकान पर नकली जेवर बेचकर ठगी करने वाले पिता व दो पुत्रियों सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इनके पास से 90 हजार रुपए, चार पीली धातु की चूडियां तथा एक कार भी बरामद की है। जानकारी के मुताबिक, डाकखाना रोड स्थित सिद्धि विनायक ज्वैलर्स के यहाँ दो महिलाएं आईं और अपनी कुछ मजबूरी बताते हुए पीली धातु की दो चूडियां बेचने की बात कही। चूड़ियों की प्रारंभिक जांच कर सर्राफा कारोबारी ने महिलाओं को 90 हजार रूपये दे दिए। कुछ समय बाद चूडियों की जांच में नकली पाए जाने पर ठगी का अहसास हुआ तो सर्राफा कारोबारी ओमप्रकाश पिपलानी ने पुलिस को तहरीर दी। इस बीच ठगी करने वाले शीशगढ़ रोड पर किसी अन्य सर्राफ के यहाँ वारदात करने की फिराक में थे कि जानकारी पाकर पुलिस ने नरायन नगला से शीशगढ़ रोड पर ठगों को धर दबोचा।
पुलिस गिरफ्त में आए शातिरों में कार ड्राइवर गौरव निवासी छतरपुर दिल्ली तथा गाजियाबाद के निवासी उग्रसेन व उसकी दो बेटियां बंदिता व प्रिया शामिल हैं। पुलिस की पूछताछ में आरोपी उग्रसेन ने बताया कि वह तथा ड्राइवर कार में दूर बैठे रहते थे और दोनों महिलाएं नकली जेवर लेकर चिन्हित सर्राफा कारोबारी के यहाँ जाकर अपनी मजबूरी बताते हुए जेवर बेचकर ठगी करती थीं। अब तक वे बरेली, रामपुर व मुरादाबाद में क ई जगहों पर नकली जेवर बेचकर कमाई कर चुके थे। ओला कार को किराए के रूप में 13 रूपये प्रति किमी की दर से किराया दिया करते थे। नकदी व पीली धातु की चार चूड़ियों के साथ ही हरियाणा नंबर की कार को पुलिस ने सीज कर सभी को जेल भेज दिया।
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स