September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

शिक्षक संगठनो के पद अधिकारियों और शिक्षको ने सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को फूल माला पहना कर दी विदाई

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बहेड़ी। बेसिक शिक्षा विभाग से रिटायर्ड हुए शिक्षकों को विदाई दी गई। इस मौके पर उन्हें शाल ओढ़ाकर और फूल मालाएं पहनाई गईं। यहां ढकिया गांव में स्कूल में हुए प्रोग्राम में  शिक्षक अनवार अहमद कादरी के सम्मान में कार्यक्रम रखा गया जिसमें अनवार अहमद कादरी के साथ साथ शिक्षक मो यूसुफ और मोहम्मद अहमद के सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गई। इस मौके पर बीईओ विनोद कुमार ने शिक्षकों की सेवाओं को याद किया। बीईओ विनोद कुमार पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश गंगवार,मंत्री व जिला उपाध्यक्ष अफ़ज़ल अहमद,प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष केदार सिंह, मंत्री विवेक त्रिवेदी,दूसरे गुट के अध्यक्ष भरतवीर गंगवार,मंत्री विनोद गंगवार,नईम अहमद,मौलाना इसराईल, एआरपी योगेश शर्मा,शहजाद अख्तर,,तसलीम अहमद,जितेंद्र तोमर, आदि ने उन्हें सम्मानित किया।


Share This News