September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी वासी ले सकेंगे अब और एक अस्पताल का लाभ उद्घाटन की दी शुभकामनाएं।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बहेड़ी। के अब अपेक्स केयर हॉस्पिटल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम के द्वारा संचालन किया जाएगा जिसमें डॉक्टर मोहम्मद जाकिर, डॉक्टर ,फैजान मलिक, डॉक्टर. मति उर रहमान, डॉक्टर महबूब आदि द्वारा बहेड़ी की आवाम को डॉक्टरों द्वारा बहुत कम पैसे में अनेक बीमारियों का इलाज किया जाएगा इस उद्घाटन के मौके पर भाजपा नेता राहुल गुप्ता द्वारा बहेडी की आवाम से  अपील की गई की लोग बेहतर इलाज के लिए इस अस्पताल का लाभ उठाएं। वही सभासद ताहिर पप्पू ने कहा अस्पताल लोगों को आराम देने के लिए स्थापित किया जाता हैं. अस्पताल में लोगों को बीमारी और दर्द से छुटकारा मिलता हैं.

वहां पर डोक्टर्स और नर्स लोगों की पीड़ा दूर करने के लिए दिन रात काम करते हैं. इलाज में देर होने के कारण अनेक लोगों की मृत्यु हो जाती हैं, इसलिए अस्पताल का बहुत महत्व हैं. इस बात को लोग गहराई से समझे और बीमार होने पर बेहतर अस्पताल में दिखाएं। और सभासद सलीम चंदा ने कहा डॉक्टर की एक स्माइल ही मरीज के लिए दवा से कई असरदार होती है डॉक्टर इस वास्तविक संसार के वास्तविक हीरो होते है जो जीवन की रक्षा करते है। और इस मौके पर बहेड़ी भाजपा नेता राहुल गुप्ता ने बहेड़ी के अपेक्स केयर हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर नगर पालिका परिषद बहेड़ी के सभी सभासद बंधुओं के साथ पहुंचकर डॉक्टर . मो. जाकिर, डॉक्टर. फैजान मलिक, डॉक्टर. मति उर रहमान, डॉक्टर  महबूब को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभासद सलीम चंदा सभासद पति मोहम्मद हसन रमेश सिंह सभासद ताहिर पप्पू सभासद रिजवान अहमद सभासद तस्कील मियां सभासद वाजिद हुसैन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।


Share This News