September 7, 2024

News Solid

सच की हद तक

आज़मीन हज की रवानगी शुरू। घरों में जश्न का माहौल।

शाहिद अंसारी संवाददाता
Share This News

बहेड़ी ,इस वर्ष सऊदी अरब में जून माह में मुकद्दस हज की रस्म अदा की जायेगी। दुनियाभर से लाखों मुसलमान मक्का-मदीना पहुंचने शुरू हो गए हैं अल-शफीक हज उमराह कमेटी के एमडी तौफीक रजा अपनी वालिदा के साथ में हज के लिए रवाना हो गए हैं। वह लखनऊ से मक्का के लिए फ्लाइट से रवाना होंगे। उनको लोगों ने गले मिलकर और फूल माला पहनकर विदा किया। तौफ़ीक़ रज़ा हज और उमराह के लिए भेजकर कौम की खिदमत कर रहे है वह अब तक बहुत लोगों को हज व उमराह के लिए भेज चुके है। वह हज जाने के लिए यहां से लखनऊ से रवाना हो गए। शाहगढ़ मोहल्ले से अनीस रज़ा ख़ाँ और उनकी अहलिया हज के लिए रवाना हूए।


Share This News