October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/newssolid/public_html/wp-content/themes/newsever/inc/hooks/hook-single-header.php on line 147

बहेड़ी में नगर पालिका द्वारा पिलाया गया शरबत।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बरेली के बहेड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए बहेड़ी नगर पालिका की और से नगर पालिका गेट पर स्टाल लगाकर  शरबत का वितरण किया। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की तरफ से लगाए इस स्टॉल पर नगर पालिका चेयरमैन रश्मि जायसवाल व अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा सभासदों ने आते-जाते राहगीरों व नागरिकों को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडे व मीठे शरबत का वितरण किया। इस दौरान शरबत पीने वालों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने ठंडा शरबत पीकर अपने गले और शरीर को ठंडक पहुंचाई इस मौके पर पालिकाध्यक्ष जायसवाल ने कहा राहगीरो में ठंडा शरबत या ठंडा पानी वितरण करना सबसे बड़ी समाजसेवा हैं।

यह एक पुण्य कार्य है जिसमे सभी को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहियॆ। शरबत वितरण के दौरान भाजपा नेता व पालिकाध्यक्ष पति अजय जायसवाल बाबी,नगरपालिका जेई जितेन्द्र गंगवार,जेई विपिन कुमार, बहेड़ी बार अध्यक्ष शकील अहमद,सभासद तरूण कालरा, रमेश सिंह, ताहिर पप्पू, सलीम चंदा, जितेन्द्र सक्सेना,मास्टर नरेश शर्मा,सूर्य प्रकाश गंगवार, सहित अन्य सभासदगण व नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहा।


Share This News