बरेली के बहेड़ी में भीषण गर्मी को देखते हुए बहेड़ी नगर पालिका की और से नगर पालिका गेट पर स्टाल लगाकर शरबत का वितरण किया। शुक्रवार को नगर पालिका परिषद की तरफ से लगाए इस स्टॉल पर नगर पालिका चेयरमैन रश्मि जायसवाल व अधिशासी अधिकारी वीरेन्द्र प्रताप सिंह तथा सभासदों ने आते-जाते राहगीरों व नागरिकों को उमस भरी गर्मी से निजात दिलाने के लिए ठंडे व मीठे शरबत का वितरण किया। इस दौरान शरबत पीने वालों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने ठंडा शरबत पीकर अपने गले और शरीर को ठंडक पहुंचाई इस मौके पर पालिकाध्यक्ष जायसवाल ने कहा राहगीरो में ठंडा शरबत या ठंडा पानी वितरण करना सबसे बड़ी समाजसेवा हैं।
यह एक पुण्य कार्य है जिसमे सभी को बढ़चढ़कर भाग लेना चाहियॆ। शरबत वितरण के दौरान भाजपा नेता व पालिकाध्यक्ष पति अजय जायसवाल बाबी,नगरपालिका जेई जितेन्द्र गंगवार,जेई विपिन कुमार, बहेड़ी बार अध्यक्ष शकील अहमद,सभासद तरूण कालरा, रमेश सिंह, ताहिर पप्पू, सलीम चंदा, जितेन्द्र सक्सेना,मास्टर नरेश शर्मा,सूर्य प्रकाश गंगवार, सहित अन्य सभासदगण व नगरपालिका स्टाफ मौजूद रहा।
More Stories
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल
मामूमियां के सालाना उर्स के पोस्टर जारी 11 अगस्त से शुरू होगा मामू मियां का सालाना उर्स