September 16, 2024

News Solid

सच की हद तक


Warning: Attempt to read property "post_excerpt" on null in /home/newssolid/public_html/wp-content/themes/newsever/inc/hooks/hook-single-header.php on line 147

बरेली। पुलिस और  चाइल्ड हेल्प लाइन ने शहर में अभियान चलाकर बाल मजदूरों को मजदूरी से मुक्त कराया। और बाल मजदूरी कराने वाले दुकानदारों को चेताया।

संवाददाता शाहिद अंसारी
Share This News

बरेली पुलिस अधीक्षक अपराध मुकेश प्रताप सिंह तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के नेतृत्व में  बरेली शहर में बालश्रम उन्मूलन अभियान चाइल्ड हेल्प लाइन , श्रम विभाग एएचटीयू  की संयुक्त टीम द्वारा चलाया गया चाइल्ड लाइन प्रभारी द्वारा बताया गया कि 18 वर्ष से  कम आयु के बच्चों को कार्य स्थल से छापेमारी करके श्रम से मुक्त कराया गया क्षेत्र में सभी सेवा नियोजको को बच्चों को श्रम में लिप्त न करने की हिदायत दी गई सभी बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ने का आग्रह किया तथा श्रम विभाग के माध्यम से सेवा नियोजको के चालान किए गए बच्चों को शिक्षा की धारा से जोड़ने और सरकार के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं में समायोजन करने का कार्य किया जाएगा।
अभियान के दौरान श्रम परिवर्तन अधिकारी मधुलिका त्रिपाठी,  पवन, राम अवतार, चाइल्ड हेल्प लाइन की सुपरवाइजर मेघना शर्मा, नीरज कुमार, एएचटीयू के उप निरीक्षक सरिता, सत्यप्रकाश,योगेश्वर शर्मा व हेड कांस्टेबल आलोक आदि उपस्थित रहे।


Share This News