बहेड़ी के ग्राम आमदंडा निवासी पीड़ित महिला का कहना है कि उसने जब से अपनी बेटी का रिश्ता किया है तभी से पड़ोस के रहने वाले दबंग उसकी बेटी का रिश्ता तुड़वा कर अपनी रिश्तेदारी में उसकी बेटी की शादी करवाना चाहते हैं जिसको लेकर आए दिन वह पीड़िता पर रिश्ता खत्म करने का दवाब बनाते रहते थे लेकिन महिला ने अपनी बेटी का रिश्ता खत्म नहीं किया। एक दिन उसके यहां उसकी बेटीकी ससुराल के लोग मेहमानी में आए हुए थे। पीड़िता का कहना है की उसकी समधन को पड़ोसी महिला सुगरा अलग में बुलाकर ले गई और उसकी बेटी और उसके परिवार के किलाफ भड़काने लगी जिसको लेकर पीड़िता ने गांव के जिम्मेदार लोगो को अपने घर बुलाकर शिकायत की तो पीछे से पड़ोसी महिला अपने पति और बेटों को लेकर उसके घर में घुस आए और उसको लगियां देते हुए उसके परिवार पर हमलावर हो गए जिसमे उसके पति व बेटे को गंभीर चोट आई है पीड़िता ने थाने में उन दबंगो के खिलाफ शिकायत की जिसपर हल्का दरोगा ने मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज की जबकि उसके बेटे का सर भी उन दबंगो के फाड़ दिया है दरोगा से जब इस मामले में कहा गया तो उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाने की बात बोलकर उन्हें भेज दिया। पीड़ित अपने बेटे का बरेली अस्पताल में इलाज करा रही है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने ना तो दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही की है और न ही मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर कोई धारा बढ़ाई है जिससे दवांगो के हौसले और बुलंद हो गए हैं वह लोग लगातार पीड़िता और उसके परिवार पर समझौते का दबाव बनाने के लिए धमका रहे हैं साथ ही दबाव बनाने के लिए उसके ही परिवार पर एक दिन बाद झूठी एनसीआर दर्ज करा दी जिससे मजबूर होकर पीड़िता और उसका परिवार मार पिटाई मामले में समझौता करले। अब देखना होगा पीड़िता को कब और कैसे इंसाफ मिलेगा और पुलिस दबंग आरोपियों पर किया कार्यवाही करती है।
बहेड़ी संवाददाता
More Stories
बहेड़ी। मण्डनपुर जनूबी गांव में दादा मियां हुजूर के उर्स में कुल की रस्म अदा की गई जिसमें मुल्क और कौम की तरवकी कब लिए दुआएं की गई।
उत्तर प्रदेश के जिला बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के चौकी इंचार्ज का वसूली करते हुए का वीडियो हुआ वायरल
मीटिंग में सीएचओ को हड़काने का ऑडियो वायरल