October 5, 2024

News Solid

सच की हद तक

बरेली। कस्बा व थाना बहेड़ी के ग्राम आमदंडा में बीते दिनों पंचायत में बुलाकर दबंगों ने जमकर मारपीट की जिसमें पीड़ित के बेटे का सर फट जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। बेटे का सर फट जाने के बाद भी दवांगो के खिलाफ कोई भी कार्यवाही न होने से परेशान पीड़ित ने इंसाफ की गुहार लगाई है।

बहेड़ी संवाददाता
Share This News

बहेड़ी के ग्राम आमदंडा निवासी पीड़ित महिला का कहना है कि उसने जब से अपनी बेटी का रिश्ता किया है तभी से पड़ोस के रहने वाले दबंग उसकी बेटी का रिश्ता तुड़वा कर अपनी रिश्तेदारी में उसकी बेटी की शादी करवाना चाहते हैं जिसको लेकर आए दिन वह पीड़िता पर रिश्ता खत्म करने का दवाब बनाते रहते थे लेकिन महिला ने अपनी बेटी का रिश्ता खत्म नहीं किया। एक दिन उसके यहां उसकी बेटीकी ससुराल के लोग मेहमानी में आए हुए थे। पीड़िता का कहना है की उसकी समधन को पड़ोसी महिला सुगरा अलग में बुलाकर ले गई और उसकी बेटी और उसके परिवार के किलाफ भड़काने लगी जिसको लेकर पीड़िता ने गांव के जिम्मेदार लोगो को अपने घर बुलाकर शिकायत की तो पीछे से पड़ोसी महिला अपने पति और बेटों को लेकर उसके घर में घुस आए और उसको लगियां देते हुए उसके परिवार पर हमलावर हो गए जिसमे उसके पति व बेटे को गंभीर चोट आई है पीड़िता ने थाने में उन दबंगो के खिलाफ शिकायत की जिसपर हल्का दरोगा ने मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज की जबकि उसके बेटे का सर भी उन दबंगो के फाड़ दिया है दरोगा से जब इस मामले में कहा गया तो उन्होंने मेडिकल रिपोर्ट आने पर धारा बढ़ाने की बात बोलकर उन्हें भेज दिया। पीड़ित अपने बेटे का बरेली अस्पताल में इलाज करा रही है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने ना तो दबंगो के खिलाफ कोई कार्यवाही की है और न ही मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों पर कोई धारा बढ़ाई है जिससे दवांगो के हौसले और बुलंद हो गए हैं वह लोग लगातार पीड़िता और उसके परिवार पर समझौते का दबाव बनाने के लिए धमका रहे हैं साथ ही दबाव बनाने के लिए उसके ही परिवार पर एक दिन बाद झूठी एनसीआर दर्ज करा दी जिससे मजबूर होकर पीड़िता और उसका परिवार मार पिटाई मामले में समझौता  करले। अब देखना होगा पीड़िता को कब और कैसे इंसाफ मिलेगा और पुलिस दबंग आरोपियों पर किया कार्यवाही करती है।


Share This News