September 16, 2024

News Solid

सच की हद तक

बहेड़ी । इस्लाम के तीसरे खलीफा हजरत उस्मान की याद में यौम-ए-उस्मान गनी मनाया गया।

शाहिद अंसारी संवाददाता (9811333450)
Share This News

बहेड़ी । इस्लाम के तीसरे खलीफा हजरत उस्मान की याद में यौम-ए-उस्मान गनी मनाया गया। इस दौरान कई जगहों पर जलसे आयोजित किए गए।

मोहल्ला बाजार में मस्जिद बाज़ार वाली में हुए जलसे को संबोधित करते हुए मौलाना इसराइल ने हजरत उस्मान गनी के जीवन पर रोशनी डाली। मौलाना इसराइल ने कहा कि हजरत उस्मान गनी की शहादत अरबी महीने के जिलहिज्जा में हुई थी उन्होंने कहा कि हजरत उस्मान गनी ने कुआं खरीद कर मदीना के मुस्लिमों को दान किया था। वह कुआं आज भी मौजूद हैं। हजरत उस्मान की शहादत 82 साल की उम्र में हुई थी।। उन्होंने लगभग 12 साल खिलाफत की। उनकी मजार मदीना शरीफ में मौजूद है। जलसे में कारी अतीक रज़ा इमाम साहब बाजार वाली मस्जिद ने तकरीर करते हुए लोगो को बताया हज़रत उस्मान गनी इस्लाम के तीसरे खलीफा हुए और आप दमादे रसूल भी है। तकरीर के बाद हज़रत उस्मान गनी के साथ हज़रत शाह आले रसूल महरेरवी व मुफास्सिर ए क़ुरान सय्यद नईमउद्दीन मुरादाबादी अलेहीरहमा तीनों बुजुर्ग हस्तियों का कुल शरीफ किया गया जिसमें हाफ़िज़ अनीस रज़ा व कारी शेर अली साहब ने क़ुरान शरीफ की तिलावते की जिसके बाद दुआ की गई। इस दौरान कुल शरीफ में टीटीएस कमेटी के मेंबर , मोहम्माद आरिफ एडवोकेट ,आजम रज़ा ,राहत अली, आबिद रज़ा, फिरोज रज़ा, अयान शमसी, मुदीफ रज़ा, कासिम, इरशाद अहमद , सुब्हान रज़ा मौजूद रहे।

यह TTS कमेटी हुजूर साहिब ए सज्जादा दरगाह ए आला हज़रत मुफ्ती अहसान रज़ा खान बरेली शरीफ की सरपरस्ती में दीनी व सामाजिक काम करती है।


Share This News